जय हिन्द दोस्तों, एक बार फिर से गूगल के एक बेहतरीन अपडेट के बारें में जानेंगे.
गूगल अपने Gboard यूजर के लिए यानि जो लोग अपने मोबाइल या Smartphone में Google का Keyboard इस्तेमाल करते हैं.
उनके लिए Emoji Kitchen नाम का फीचर लांच करने वाला है.
यह फ़िलहाल नार्मल इमोजी फेसेस और एनीमल फेसेस को सपोर्ट कर रहा है. जल्द ही यह बाकी इमोजी को भी सपोर्ट करने लगेगा.
गूगल अपने Gboard यूजर के लिए यानि जो लोग अपने मोबाइल या Smartphone में Google का Keyboard इस्तेमाल करते हैं.
उनके लिए Emoji Kitchen नाम का फीचर लांच करने वाला है.
![]() |
| Image: Google |
दोस्तों जब भी हम सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तब चैट या कमेंट में इमोजी का इस्तेमाल जरुर करते हैं.
क्योंकि यह कई शब्दों और इमोशन को व्यक्त करने का अच्छा तरीका है. कितना अच्छा हो अगर आप इन्ही इमोजी को अपने अनुसार एडिट कर पाए.
तो दोस्तों गूगल के इस इमोजी किचन की मदद से आप अपने मनपसंद इमोजी को कस्टमाइज कर सकेंगे.
क्योंकि यह कई शब्दों और इमोशन को व्यक्त करने का अच्छा तरीका है. कितना अच्छा हो अगर आप इन्ही इमोजी को अपने अनुसार एडिट कर पाए.
तो दोस्तों गूगल के इस इमोजी किचन की मदद से आप अपने मनपसंद इमोजी को कस्टमाइज कर सकेंगे.
इस पोस्ट में हम जानेंगे की Google का यह Emoji Kitchen क्या है और Google Emoji Kitchen पर Emoji Customize कैसे करें?
यह भी पढ़े-
यह भी पढ़े-
Google's Emoji Kitchen क्या है?
मोबाइल के लिए Gboard पर "Emoji Kitchen" नामक एक फीचर है जो यूजर को कई इमोजी को मिलाने की अनुमति देता है, फिर उन्हें मेसेज भेजने के दौरान स्टिकर के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
"Emoji Kitchen" में Emoji कैसे बनाये?
यह अभी Gboard Keyboard App पर एंड्राइड यूजर के लिए है. इसपर आप 130 इमोजी के 800 अलग अलग कॉम्बिनेशन कर सकते है.
GBoard पर खुद से Emoji बनाये-
- कीबोर्ड ओपन करिए.
- Emoji icon पर क्लिक करिए.
- किसी भी Emoji को चुने और गूगल इमोजी किचन अपने आप ही अलग अलग प्रकार के कॉम्बिनेशन दिखाना शुरु कर देगा.
![]() |
| GIF : Google |
यह अभी गूगल के बीटा टेस्ट पर है, इसलिए यह सबके मोबाइल पर नहीं दिखाई देगा. इसका इस्तेमाल करने के लिए Google Beta Program को ज्वाइन कर लीजिये.
इस पोस्ट में हमने जाना कि Google Emoji Kitchen क्या है? और GBoard पर Emoji कैसे बनाएं?
उम्मीद करता हूँ, आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी. अगर "हाँ" तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें या कुछ सवाल हो तो नीचे कमेंट करें.
उम्मीद करता हूँ, आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी. अगर "हाँ" तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें या कुछ सवाल हो तो नीचे कमेंट करें.


एक टिप्पणी भेजें