ससंजक बल क्या है - What is Cohesive Force in Hindi
रोजमर्रा के जीवन में छोटी-बड़ी बहुत सी घटनाय होती रहती है, जिन्हें हम देखते और महसूस तो करते हैं पर उनपर इतना ध्यान केन्द्रित नहीं करते की ऐसा क्यों होता है. ऐसी ही एक घटना आसंजक बल (Adhesive Force) के बारे में हमने पिछली पोस्ट में जाना था.
इस पोस्ट में हम उसी के विपरीत गुण रखने वाली घटना ससंजन या ससंजक बल (Cohesive Force) को उदाहरण के साथ समझेंगे.
ससंजक बल क्या है? What is Cohesive Force?
एक ही प्रकार के अणुओं के बीच में लगने वाले आकर्षक बल को ससंजक बल (Cohesive Force) कहा जाता है.
इसे अच्छे से समझने के लिए जैसे - 2 पानी की बुँदे संपर्क में आते ही एक दुसरे से मिलकर एक बड़ी पानी की बूंद बना लेती हैं.
ससंजक बल के उदाहरण - Cohension force example
- पानी की दो छोटी बूंदों को आपस में मिलकर बड़ी बूंद बना लेना.
- ठोस पदार्थ हमेसा किसी निश्चित आकृति में होते हैं क्योंकि उनके अणुओं के बीच में संसंजक बल अधिक होता है.
एक टिप्पणी भेजें