सोशल मीडिया में TikTok बहुत ही पोपुलर है. अमेरिकी टेक कंपनियों द्वारा इसे खरीदने की लड़ाई, से ही मालूम चल गया था। इसके आलावा अन्य जैसे Instagram, ने भी कॉपी करने का प्रयास किया और अब YouTube भी इस मैडम कूद चूका है.
YouTube ने आज Officially "Shorts" को लांच कर दिया, जो की Short-format video features है जिसे के YouTube के मुख्य एप्प अन्दर ही दिया गया है.
हालाँकि YouTube पहले से ही वीडियोस हाईलाइट करना शुरू कर दिया था, जो की मोबाइल एप्प में कुछ सेकंड तक चलती हैं. Shorts टिकटोक और इन्स्टा के रील्स पर विडियो बनाने वाले लोगों को आकर्षित करके अपने प्लेटफार्म में लाना चाहता है.
यह फीचर भारत में Beta के रूप में शुरू होगी.
शॉर्ट्स 15 सेकंड या उससे कम की बनेगी. आप क्लिप्स को जोड़कर भी बना सकते हो. इसके अन्दर YouTube आपको अपना लाइसेंस्ड म्यूजिक और बैकग्राउंड टोन उपलब्ध कराएगा.
![]() |
YouTube Shorts |
जब आप इसमें शूट करेंगे तब आपको टाइमर और काउंटडाउन दिखाई देगा इसके साथ ही आप रिकॉर्डिंग स्पीड कण्ट्रोल करके अलग अलग तरह से क्रिएटिव चीजे भी बना पाएंगे.
लोग इसका अधिक से अधिक इस्तेमाल करें इसके लिए YouTube अपने मुख्य एप्प के भीतर नेविगेशन बार के नीचे नए विडियो बनाने और अपलोड करने के लिए एक बटन देगा.
हालाँकि YouTube Platform पर पहले से ही बहुत सारे क्रिएटर्स Short videos बनाने में माहिर हैं जो की Vines से आये थे.
एक टिप्पणी भेजें