Samsung Galaxy M51 - 7000mAh Battery Ke Saath India Me Launch: Price and Specification

Samsung Galaxy M51 - 7000mAh Battery Ke Saath India Me Launch: Price and Specification

Samsung Galaxy M51 - 7000mAh Battery Ke Saath India Me Launch: Price and Specifiation

Samsung Galaxy M51 भारत में लांच कर दिया गया है. यह 6GB + 128GB और 8GB + 128 के दो Storage Variant में उपलब्ध होगा जिनकी कीमत - Rs. 24,999 और Rs. 26,999 रहेगी. यहाँ खरीदार को दो प्रकार के कलर चुनने का मौका दिया है. आप Electric Blue और Celestial Black रंगों में ले सकते हैं.

फ़ोन को खरीदने के लिए आप Samsung के Online store, Amazon India और उसके पार्टनर रिटेलर्स या स्टोर से खरीद सकते हैं. Samsung Galaxy M51 मोबाइल की पहली बिक्री 18 सितम्बर दोपहर 12 बजे से तय की गई है.


Samsung Galaxy M51 Price in India: Launch Offer

Samsung Galaxy M51 की भारत में कीमत: यहाँ 6GB RAM वाले फ़ोन की कीमत Rs. 24,999 रूपए और Rs. 26,999 रूपए 8GB RAM वाले फ़ोन की होगी. फ़ोन Electric Blue और Calestial Black दो रंगों में मिलेगा. कस्टमर HDFC Bank card का  उपयोग करके 20 सितम्बर तक Amazon पर Rs. 2000 रूपए की छूट पा सकते हैं.

Samsung Galaxy M51 Specification and Features

नया Samsung Galaxy M51 अपनी 7000mAh की बड़ी Battery की वजह से ज्यादा चर्चित में हैं. इसमें 6.7" inch की Super AMOLED Plus Infinity-O display है. इसमें Resolution 1080 x 2340 Pixel (Full HD+) है. 20:9 aspect ratio और 420 nits की अधिकतम brightnes है. इसकी Display के ऊपर Gorilla Glass 3 की Protection मौजूद है. 

फ़ोन में Quad Rear Camera Setup मिलेगा जिसमे 64-Megapixel का Primary Sony IMX628 Sensor,12-Megapixel का Ultra-wide-angle shooter camera, 5-Megapixel का macro shooter camera और 5-Megapixel का Depth sensor Camera मोजूद है.  इसके साथ ही इसमें 32MP का Selfie Camera है जो की Screen के बीच में Punch-hole पर है.

फ़ोन पर 6GB/8GB RAM और 128GB की Internal Storage एवं Qualcom Snapdragon 730G के Processor पर चलता है. अगर सोफ्त्वर की बात करे तो इसमें Android 10 पर आधारित OneUI Core 2.1 है. यह microSD Card up to 512GB तक support करता है. 


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं