Android पर Downloaded Files कैसे ढूंढे?

Android पर Downloaded Files कैसे ढूंढे?

यह आपको गुस्सा दिला सकता है, जब आप डाउनलोड की गई फाइल्स को खोजने में सक्षम नही हो पाते हो. यह अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम्स जिसमे फाइल सिस्टम होता है, वैसा ही एंड्राइड डिवाइस में भी होता है.

How To Find Downloaded Files on Android?
How To Find Downloaded Files on Android?

इसलिए यहाँ मैं आपको Android पर Download की गई फाइलों को कैसे ढूंढे का तरीका बताने जा रहा हूँ.

सभी एंड्राइड डिवाइस में पहले से ही pre-installed फाइल मेनेजर एप्प रहता है. जैसे गूगल पिक्सेल वाले फ़ोन में इसे "Files" नाम से आता है और सैमसंग के फ़ोन में इसे "My Files" कहा जाता है.

अगर आप चाहें तो गूगल प्ले स्टोर से कोई दूसरा File Manager भी डाउनलोड कर सकते हैं. मुझे जो पसंद है, वो है "गूगल का फाइल्स". यह आपको डाउनलोड फाइल्स को देखने के साथ ही स्पेस क्लीन-अप जैसे हेल्पफुल फीचर्स भी  देता है.


How To Find Downloaded Files on Android?

डाउनलोड की गई फाइल्स को फ़ोन में "Downloads" फोल्डर में रखा जाता है. 

How To Find Downloaded Files on Android?


अपने एंड्राइड फ़ोन या टेबलेट में फाइल मेनेजर को खोलें. (यहाँ मैं गूगल पिक्सेल में आने वाले "File" एप्प का उपयोग कर कर रहा हूँ.

How To Find Downloaded Files on Android?



वैसे तो "Files" खोलने पर आपको पहले से ही "Downloads" खुला मिलेगा. अगर आपको पहले से नही मिलता है तो साइड में ऊपर-बायं तरफ मेनू आइकॉन पर क्लिक करो.

How To Find Downloaded Files on Android?


यहाँ से "Downloads" आप्शन को चुनें.

अब आपकी सभी डाउनलोड की फाइल्स इस फोल्डर में मिल जाएँगी.

इस प्रोसेस को गूगल के द्वारा आने वाला फाइल्स एप्लीकेशन और भी आसान कर देता है. सबसे पहले, अपने एंड्राइड फ़ोन में "Files" एप्लीकेशन को खोलें फिर "Browse" टैब को पर जाएँ. 

How To Find Downloaded Files on Android?



"Downloads" आप्शन को चुने इसके बाद आपकी सभी Downloaded Documents और फाइल्स मिल जाएँगी.

Files by Google



लीजिये! वैसे ज्यादातर मामलों में, गूगल क्रोम जैसे ब्राउज़र से डाउनलोड की गई सभी फाइल्स, एंड्राइड मोबाइल या टेबलेट्स के "डाउनलोड" फोल्डर के अन्दर ही सुरक्षित किया जाता है.

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं