![]() |
Change Instagram Font |
आज के समय में हर किसी के पास Instagram है. Instagram Bio आपके इन्स्टा पेज का सबसे मुख्य हिस्सा होता है. यह इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि लोगों की पहली नज़र इसी पर पड़ती है और यह सबसे ज्यादा देखा भी जाता है.
इसलिए जितना संभव हो सके इसे उतना ही Eye-catching बनाने का प्रयास करो.
और ऐसा करने के लिए सबसे आसान तरीकों में से एक तरीका यह है की आप अपने Instagram का Default font बदल सकते हो. जिससे यह पहले से अधिक Different और लोगो को आकर्षित करने वाला बन जायेगा.
फ़िलहाल तो, ऐसा करने के लिए इन्स्ताग्राम के अन्दर कोई आप्शन नहीं दिया गया है. लेकिन आप चिंता न करो यह बहुत ही आसान है, आज की इस पोस्ट में मैं "Instagram Stylish Name aur Bio कैसे लिखे?" बताऊंगा.
Instagram में Font कैसे बदले? Instagram Stylish Name & Bio?
आपके Instagram Bio या Name or Post के font को बदलने के लिए हमें किसी अच्छे Instagram font generator online टूल का उपयोग करना होगा. फॉण्ट बदलने के लिए #1 Best Instagram Font Changer:
इस पोस्ट में हम किस टूल का उपयोग करने वाले हैं? Meta Tags Font Generator; यह एक ऑनलाइन एप्लीकेशन है. यह Insta Font बदलने से पहले ही उसका Instagram Preview दिखा देता है कि आपका font असल में इन्स्ताग्राम में कैसा दिखाई देगा.
अगर आप अपने बायो को बदल-बदल कर देखना चाहते हैं तो यह आपकी समय बचने में बहुत मदद करेगा क्योंकि इससे आपको Font Generator से अपनी Profile में बार-बार आना-जाना नही करना पड़ेगा.
Meta Tags Font Generator Tool को कैसे इस्तेमाल करें?
यह बहुत ही आसान है. अपने फ़ोन पर Meta Tag Font Generator Tool पर जाईये. आप जो लिखना चाहते है उसे Edit box में लिखो फिर जिस भी Stylish font का आप उपयोग करना चाहते हो उसे Copy करो और फिर उसे Instagram Bio में Paste कर दो. और यह हो गया!
इसी तरह आप अपनी Insta Post और Name को भी Stylish रूप में बदल सकते हो.
इसके बाद सिम्पली अपनी प्रोफाइल को सेव कर दो. लीजिये आपकी Fancy और Stylish insta profile बनकर तैयार हो चुकी है.
एक अच्छा Instagram Bio कैसे बनाये?
जैसा की ऊपर भी आपको बताया है की Instagram bio आपके अकाउंट का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. क्योंकि यह आपकी प्रोफाइल में सबसे पहले लोगो के सामने आता है. किसी व्यक्ति के द्वारा आपको follow करने या न करने पर बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है अगर आपकी प्रोफाइल अच्छी है तो लोगों के द्वारा आपको follow करने की सम्भावना बढ़ जाती है.
आपको एक बेहतरीन Profile picture लगानी चाहिए, एक अच्छा और आसान bio description बनाना चाहिए. इसे ज्यादा से ज्यादा Simple और Point to point रखने का प्रयास करो.
आप अपनी प्रोफाइल को Uniqe बनाना चाहते हो. बताना चाहते हो की यह पेज किस बारें में हैं. अगर यह एक Gaming Video Creator पेज है, तो ध्यान रखें की गेम की वीडियोस पेज का केंद्र है, आप वह वीडियोस शेयर करते हैं जो आपको दूसरों से अलग और बेहतर बनाएगी.
यदि आपका इन्स्ताग्राम पर्सनल अकाउंट है. तब आपको अपने bio description में कुछ ऐसा लिखना होगा जो आपकी पेर्सोनाल्टी को समझा सके - कुछ ऐसा जो आपको Uniqe बनाये. इसके लिए आप कोई Quote लिख सकते हैं या आपने जीवन जीने के सिद्धांत को लिख सकते हैं. आप Best Instagram Bio Status पर आसानी से खोज सकते हो.
एक टिप्पणी भेजें