Airtel अब Unlimited Data Offer करने के लिए मौजूदा Broadband Plans को बदल रहा है: रिपोर्ट

Airtel अब Unlimited Data Offer करने के लिए मौजूदा Broadband Plans को बदल रहा है: रिपोर्ट

अगर आप एक Airtel यूजर हैं तो मेरे पास आपके लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय एयरटेल लिमिटेड. अपने सभी मौजूदा Broadband Plans को Unlimited Data प्लान्स में बदल रही है. मुझे लगता है यह कदम अनिवार्य रूप से Reliance Jio Broadband के द्वारा 30-Day Free Trial पर Truly unlimited internet देने की घोषणा के बाद लिया गया है. यह उन एयरटेल ब्रॉडबैंड यूजर के लिए great news है जो अपने broadband connection को अपग्रेड करने की सोच रहे थे.

AIRTEL IS NOW CONVERTING EXISTING BROADBAND PLANS TO OFFER UNLIMITED DATA CAPS
Airtel - offer unlimited internet


Airtel ने अपने मौजूदा BroadBand Plans को Unlimited Download Offers में बदल दिया.

एयरटेल ब्रॉडबैंड के Basic, Entertainment, Premium और यहाँ तक की VIP जैसे प्लान्स को Unlimited Data Caps Offer करने के लिए बदल दिया गया है. यह लगभग 3300GB होगा.

ध्यान दें, यह केवल मौजूदा ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध हैं.

कुछ रिपोर्ट से पता चला है की एयरटेल ने अपनी वेबसाइट से 299 रूपए वाले पैक को भी हटा दिया है. इससे यह साफ़ जाहिर होता है की यह अपने मौजूदा ग्राहकों को जिओ-फाइबर कनेक्शन में जाने से से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया था. 









आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं