Twitter पर Account कैसे बनायें? Social media आज के समय में एक बहुत बड़ा Platform बन गया है. Facebook, Instagram जैसे Social sites अब हमारे जीवन का हिस्सा बन चुके है. इन्ही में से एक Twitter भी है, जिसका इस्तेमाल आम लोगो के साथ ही साथ बड़े नेताओं और Celebrities द्वारा ज्यादा किया जाता है. अक्सर खबरों में यह देखने या सुनने को मिल ही जाता होगा की आज इस नेता ट्वीट किया उस नेता ट्वीट.
ट्विटर पर आप अपने विचारों को दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं. अगर आप भी ट्विटर पर अपना अकाउंट क्रिएट करना चाहते है तो आज की इस पोस्ट मैं आपको बताऊंगा की Twitter par ID kaise banaye. दुनिया भर के लगभग सभी लोग सोशल नेटवर्क से जुड़े हुए हैं. क्योंकि इनकी मदद से आप नए दोस्त आसानी से बना पाते हैं फिर चाहे वो दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हो.
Twitter को इस्तेमाल करने का तरीका अलग होने की वजह बहुत से लोगो को लगता है की यह बड़े सेलिब्रिटीज या नेता लोग ही इसे चलाते हैं. तो मैं आपको बता दूँ की ट्विटर का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है. यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप विचारों को 280 शब्दों में कर सकते है. अगर आप ट्विटर पर नए हैं और उसका इस्तेमाल करना नहीं आ रहा है तो इस पोस्ट में हम बताएँगे की Twitter Kaise Chalayen और डिटेल में जानने की कोसिस करेंगे की Twitter Par Kya Hota hai.
आपको कुछ प्रसिद्द अकाउंट फॉलो करने के लिए सुझाव देगा, अगर आप दिए गए एकाउंट्स को Follow चाहतें है तो सेलेक्ट करके "Next" पर क्लिक करें.
Congratulations !! अब आपका ट्विटर पर सफलता पूर्वक अकाउंट बन चुका है.
ट्विटर पर आप अपने विचारों को दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं. अगर आप भी ट्विटर पर अपना अकाउंट क्रिएट करना चाहते है तो आज की इस पोस्ट मैं आपको बताऊंगा की Twitter par ID kaise banaye. दुनिया भर के लगभग सभी लोग सोशल नेटवर्क से जुड़े हुए हैं. क्योंकि इनकी मदद से आप नए दोस्त आसानी से बना पाते हैं फिर चाहे वो दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हो.
![]() |
Make Twitter Account |
Twitter को इस्तेमाल करने का तरीका अलग होने की वजह बहुत से लोगो को लगता है की यह बड़े सेलिब्रिटीज या नेता लोग ही इसे चलाते हैं. तो मैं आपको बता दूँ की ट्विटर का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है. यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप विचारों को 280 शब्दों में कर सकते है. अगर आप ट्विटर पर नए हैं और उसका इस्तेमाल करना नहीं आ रहा है तो इस पोस्ट में हम बताएँगे की Twitter Kaise Chalayen और डिटेल में जानने की कोसिस करेंगे की Twitter Par Kya Hota hai.
Twitter क्या है?
ट्विटर एक सोशल नेटवर्किंग साईट तो है लेकिन इसके अलावा यह Microblogging platform भी है. जिसकी वजह से लोग इसे न्यूज़ साईट भी मानते हैं. ट्विटर की स्थापना 21 मार्च 2006, 13 साल पहले चार लोगों ने मिलकर की थी जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं - Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone, and Evan Williams. उसी वर्ष, Twitter को 15 जुलाई 2006 को launch किया गया था.
Twitter पर Account कैसे बनाये?
Twitter Par New Account बनाने के लिए आपको मोबाइल की जरुरत पड़ेगी. अगर आप अपनी ईमेल आईडी से ट्विटर अकाउंट साइन अप करना चाहते हैं तो उससे भी कर सकते हैं. दोनों का तरीका सेम ही है.
तो चलिए Twitter Account Kaise Banaye को Step by step जाने.
Go to Website
Twitter Account Create करने के लिए सबसे पहले ट्विटर की ऑफिसियल वेबसाइट www.twitter.com पर जाइए. वेबसाइट खुल जाने के बाद "Sign up" बटन पर क्लिक करें.
Enter Name or Phone Number
अपना नाम और फ़ोन नंबर डालकर "Next" पर क्लिक कीजिये.
Customize Your Experience
अब "Customise your experience" के नीचे भी कुछ आप्शन दिखाई देंगे उन्हें सलेक्ट करके "Next" पर क्लिक कीजिये.
Tap On Sign Up
अपनी दी हुई जानकारी एक बार फिर जांच लीजिये. जांच करके "Sign up" बटन दबाएँ. फिर फ़ोन वेरीफाई के लिए "Ok" बटन प्रेस कीजिये.
Enter Verification Code
आपके द्वारा दर्ज किये गए फ़ोन नंबर या ईमेल आईडी में 6 अंको वेरिफिकेशन कोड आएगा. उसे यहाँ खाली बॉक्स में दर्ज करके "Next" पर क्लिक कीजिये.
Make Password
अपना एक स्ट्रोंग पासवर्ड डालें फिर "Next" पर क्लिक करें.
Select Profile Picture
अब अपनी प्रोफाइल के लिए एक पिक्चर चुने और "Next" पर क्लिक करें.
Enter the Bio And Choose Language
अपने बारे में संक्षिप्त बायो दर्ज करके "Next" पर क्लिक करें फिर अपनी भाषाएँ चुने और "Next" पर क्लिक करें.
What are you interested in
आपकी किन-किन चीजों में रूचि है उन्हें चुने ट्विटर कुछ फेमस टॉपिक्स को Follow करने का Suggestion देगा, फिर "Next" पर क्लिक करें.
Follow Famous Account
Twitter कैसे use करें?
ट्विटर को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास उसकी बेसिक जानकारी होना बेहद जरुरी है. तो चलिए ट्विटर के बेसिक आप्शन के बारे में जानते हैं.
- Twitter Handle - ट्विटर अकाउंट में जो "@" के साथ Username होता है उसे ही ट्विटर हैंडल कहते हैं. जैसे मेरा ट्विटर हैंडल @SaimSwaraj है
- Tweet - यानी, ट्विटर अकाउंट पर आप जो ट्विट करते है, जो भी शेयर करते हैं उसे ट्विट कहते हैं. आप 280 Charector तक का ट्विट कर सकते हैं.
- Retweet - किसी दुसरे यूजर के द्वारा किये गए ट्विट को जब आप अपनी Timeline में ट्विट करते हैं तो उसे Retweet कहते हैं.
- Follow - आप फॉलो बटन से किसी को भी फॉलो कर सकते है जिससे उसकी गई ट्वीट आपको दिखाई देने लगेगी और इसके साथ ही उसकी नवीनतम ट्विट भी आपको दिखाई देना शुरू हो जाएँगी.
- Following - आप किस-किस को और कितने लोगो को फॉलो कर रहें है उसकी लिस्ट यहाँ दिखाई देगी.
- Followers - कौन-कौन और कितने लोग आपको फॉलो कर रहें है उसकी लिस्ट यहाँ दिखाई देगी.
अच्छा Twitter Username कैसे चुनें
- ट्विटर यूजरनेम वो नाम होता है जिसका उपयोग आपके फोल्लोवेर्स आपको Replies, Mention और Direct Message करने के लिए करते हैं.
- इसके साथ ही यह आपकी ट्विटर प्रोफाइल पेज का URL भी होता है.
- आप अपने यूजरनेम को कभी भी बदल सकते हैं और जितनी बार चाहे उतनी बार बदल सकते हैं.
- यूजर नेम ज्यादा से ज्यादा 15 Charector तक रख सकते हैं.
इसलिए ऐसा यूजरनेम सेट करें जो आसानी से याद रहे.
जरुर पढ़िए -
Conclusion
तो दोस्तों, ऊपर बताई गई स्टेप्स की मदद से ट्विटर अकाउंट बना ही लिया होगा. अब आप किसी भी नेता या सेलिब्रिटी को फॉलो कर सकते हो. और इसके साथ खुद भी अपने विचारों को सभी के साथ शेयर कर सकते हैं.
अगर आपके लिए यह [10 Steps] Twitter Par Account Kaise Banaye? पोस्ट हेल्पफुल रही हो और पसंद आई हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें जिनका अभी तक ट्विटर पर अकाउंट नहीं बना है.
इसके अलावा अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव या सवाल है तो कमेंट करें मैं हमेसा आपके साथ जुड़ा हुआ हूँ.
एक टिप्पणी भेजें