पिछले कुछ सालों से भारत में इन्टरनेट यूजर्स की संख्या बहुत तेजी बढ़ है. इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबित भारत ने 2019 में 627 Million इन्टरनेट यूजर्स की संख्या पार कर दिया था.
इस पोस्ट में मैंने India की Top 10 Most Popular Websites को उनकी अलेक्सा रैंकिंग के अधर पर सूचिबद्ध किया है.
![]() |
| Top Websites in India |
Top 10 Most Popular Websites in India (हिन्दी में)
यहाँ पर मैं जो इंडिया की मोस्ट विजिटेड वेबसाइट के बारें में बता रहा हूँ, कभी न कभी आपने भी इन साइट्स पर विजिट जरुर किया होगा. तो चलिए देखते हैं.
Google.com
इसे कौन नहीं जनता, यह एक Web Search Engine है जिसे Google द्वारा बनाया गया है.
YouTube.com
यह Video-Sharing Platform है. इसे November 2006 में गूगल ने खरीद लिया था.
Google.co.in
यह गूगल ही है बस इसका ... दूसरा है.
Amazon.in
यह एक e-commerce कम्पनी है. अमेज़न अमेरिका की एक मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कम्पनी है जो e-commerce, cloud computing, digital streaming, और artificial intelligence पर कार्य करती है.
Facebook.com
फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साईट है जो आपके लिए अपने परिवार व दोस्तों से जुड़ना और उनसे के साथ कुछ भी शेयर करना आसान बना देती है.
Wikipedia.org
विकिपीडिया एक Free Online Multilingual Encyclopedia है जिसे दुनिया भर के योगदानकर्ताओं के द्वारा सम्पादित किया जा रहा है. इसमें कोई भी संपादन कर सकता है.
Yahoo.com
याहू.कॉम भी गूगल की ही तरह एक सर्च इंजन कम्पनी है.
Flipkart.com
फ्लिप्कार्ट एक भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइट है.
Onlinesbi.com
OnlineSBI एक नेट बैंकिंग सर्विस है जो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा अपने सभी कस्टमर के लिए उपलब्द कराइ जाती है.
Indiatimes.com
इंडियाटाइम्स.कॉम एक इंडियन वेबसाइट है जो आपको ख़बरें, आर्टिकल्स, एंटरटेनमेंट वीडियोस और न्यू टेक्नोलॉजीज इत्यादि जैसी चीजे उपलब्ध कराती है.
Conclusion
I hope, आपको यह पोस्ट में पसंद आई होगी. इस पोस्ट में हमने जाना India की Top 10 Most Popular Websites कौन सी है.
अगर आपको यह लिस्ट अच्छी लगी है तो नीचे कमेंट करें और बताये की हमें और किन किन विषयों पर ऐसी लिस्ट बनानी चाहिए.

एक टिप्पणी भेजें