Basic SEO Terms - Search Engine Optimization आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए सफलता का पासवर्ड जैसा है. क्योंकि SERP (Search Engine Result Page) पर सिर्फ वही साइट्स टॉप पर आती हैं जो Search Term Match करती हैं और उन्हें फॉलो करती हैं.
किसी भी चीज को अगर सीखना है तो सबसे पहले उसके बेसिक को जानना चाहिए. इस पोस्ट में, मैं आपको SEO के Basic Terms और उनके Meanings के बारे में बताऊंगा जो आपको Advance SEO सीखने में हेल्प करेंगे.
किसी भी चीज को अगर सीखना है तो सबसे पहले उसके बेसिक को जानना चाहिए. इस पोस्ट में, मैं आपको SEO के Basic Terms और उनके Meanings के बारे में बताऊंगा जो आपको Advance SEO सीखने में हेल्प करेंगे.
![]() |
| Basic Terms of SEO |
15 Basic SEO Terms in Hindi (With Meanings)
यहाँ मैं उन Most common SEO Terms के बारे में बताऊंगा जिन्हें आपने अपने SEO Career में जरुर सुना होगा.
1. Alt Text
इसका मतलब Alternative Text होता है. इसका इस्तेमाल Image के लिए किया जाता है, जिससे Search Engine को इमेज किस बारे में है मालूम हो सके.
2. Anchor Text
यह Clickable Text होता है, जिसमे दुसरे पेज का लिंक रहता है. आप इसका इस्तेमाल इमेज में भी कर सकते हैं.
3. Backlink
यह एक सिंपल लिंक होता है. किसी दूसरी साईट पर आपकी साईट को लिंक किये जाने को backlink कहते है. इसे "Inbound link" और "Incoming link" भी कहते हैं.
3. Bot/Spider/Crawler
यह सर्च इंजन प्रोग्राम होता है जिन्हें बोट कहते हैं जैसे - गूगल बोट. सर्च इंजन आपकी साईट पर कुछ बोट्स भेजता है जो साईट से जानकारियां जुटाते है. जिससे साईट को इंडेक्स करने में मदद मिलती है.
4. Keyword
SEO Terms में "कीवर्ड" वह Phrase या Sentence होता है जिसे सर्च इंजन में सर्च करने के लिए किया जाता है. इसलिए इसे "Search Queries" भी कहते है. यह 2 प्रकार के होते है.
- Short Tall Keyword - जो कीवर्ड 1-3 वर्ड का होता है, उसे शोर्ट टेल कीवर्ड कहते है.
- Long Tail Keyword - जिस कीवर्ड में तीन से ज्यादा वर्ड होते हैं, उन्हें लॉन्ग टेल कीवर्ड कहते हैं.
5. Meta Data
SEO Metadata वह इनफार्मेशन होती है जो सर्च इंजन या सर्च रिजल्ट में दिखाई देती है. इसमें साईट के बारे में बताना होता है जैसे - टाइटल और डिस्क्रिप्शन.
6. Meta Title
यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का टाइटल होता है, जो आपके आर्टिकल या पेज के बारे में बताता है.
7. Meta Description
यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के बारे में विस्तार से Describe करने के लिए होता है जो की Search Engine Result Page (SERPs) में आपके साईट के टाइटल के नीचे दिखाई देता है.
8. No-Follow
यह एक HTML Attribute है जिसका इस्तेमाल Anchor Text में rel="nofollow" की तरह Markup करके किया जाता है.
यह सर्च इंजन को बताता है की आपकी साईट इस लिंक को फॉलो नहीं कर रही है. इससे पेज रैंक लिंक वाले पेज को पास नहीं होती.
9. On-Page SEO (Onsite SEO)
वो सभी एक्टिविटीज जिन्हें वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट पर करते है, उन्हें On-page SEO कहते हैं. इसके अन्दर HTML code (Title Tags, Meta Tags), Text, Image, URL Structure, Internal Links और Header को Optimize किया जाता है.
इसके अन्दर कई वैल्यूज होते है जिन्हें मैंने नीचे एक्सप्लेन किया है.
10. Off-Page SEO
SERPs में Website की Ranking Position Improve करने के लिए जिन techniques का इस्तेमाल वेबसाइट के बहार करते है वह Off-Page SEO होता है. इसके अन्दर Link building, Promotion tactics जैसे - Social media Marketing, Email marketing इत्यादि सामिल हैं.11. PR (Pagerank)
गूगल हर वेबसाइट के ओवरआल एसईओ और उसमे कितनी क्वालिटी लिंक पेज को पॉइंट करती हैं को देखता है. उसी के आधार पर गूगल 0 से 1 तक SERPs में रैंकिंग देता है.12. Robots.txt File
यह एक Text फाइल होती है जो Web robots से Communicate करते हैं. जो Search Engine Bots को बताती है की कौन से Webpage को Index करना है और कौन से Page को Index करना है और कौन से पेज को नहीं.13: Robots Meta Tag
इसका काम भी रोबोट टेक्स्ट फाइल जैसा ही होता है. यह Web Crawlers को Instruct करने के लिए कई सारे Code का बण्डल होता है. जिसमे Bots हमारे Webpage से क्या-क्या index करेंगे और क्या-क्या नहीं के आप्शन होते हैं.इसके अन्दर कई वैल्यूज होते है जिन्हें मैंने नीचे एक्सप्लेन किया है.
- all
- noindex
- nofollow
- none
- noarchive
- nosnippet
- noodp
- notranslate
- noimageindex
14. SEO
Search Engine Optimization एक तरह का Process है, जिमसे Website की Traffic Increase और उसकी Quality को Improve किया जाता है. यह भी दो तरह के होते हैं.- Black Hat SEO - अपनी साईट को जल्दी रैंक करने के लिए इस्तेमाल की गई टेक्निक्स ब्लैक हैट एसईओ के अन्दर आती है. इसमें साईट जल्दी रैंक तो हो जाती है लेकिन गलत तरीका अपनाने की वजह से पनेल्टी भी लग सकती है.
- White Hat SEO - इसमें हम Google Webmasters की Guidelines को फॉलो करते हैं और Good SEO Techniques की मदद से साईट को ऑप्टिमाइज़ करके रैंक करते हैं. यह थोडा वक़्त तो लेता है लेकिन ये पूरी तरह से सुरक्षित होता और इसमें किसी प्रकार के पनेल्टी का खतरा भी नहीं रहता है.
15. Sitemap
यह ब्लॉग या वेबसाइट के सभी Pages की लिस्ट होती है. यह दो प्रकार के होते हैं.
- HTML Sitemap - यह साईटमैप विजिटर को वेबसाइट अच्छे से नेविगेट करने में मदद करता है. इसमें पेज डिटेल, टॉपिक और केटेगरी के रूप होते हैं.
- XML Sitemap - यह साईटमैप सर्च इंजन क्रॉलर के लिए होता है. इसमें वेबपेज सूची के रूप में होते हैं. यह सर्च इंजन बोट को साईट नेविगेट करने में हेल्प करता है.
यह भी पढ़े -
Conclusion
I hope, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होता होगा. इस पोस्ट में हमने जाना की SEO Kya Hai और SEO के कुछ Basic Terms के बारे में भी विस्तार से जाना.
अगरआपको यह पोस्ट पसंद आई हो या आपके लिए हेल्पफुल रही हो तो इसे शेयर जरुर करें.
ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए कमेंट करें और फॉलो कर लेंवे.

एक टिप्पणी भेजें