नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से मैं आपका इस हिंदी ब्लॉग Hindian.net में स्वागत करता हूँ।
आज की इस पोस्ट में हमारा विषय है की, क्या हिंदी में ब्लॉग्गिंग करना फायदेमंद है?
कुछ साल पहले तक इन्टरनेट आज की तुलना में इतना ज्यादा popular नहीं था और इसमें अंग्रेजी के आलावा किसी और language का प्रयोग नहीं किया जाता था।
पर अब हमें हिन्दी और अन्य भाषाओँ के blogs भी देखने को मिलते हैं।
लेकिन अब जो लोग अपना खुद का ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो उनके मन में कुछ प्रश्न रहते हैं की, क्या हिंदी में ब्लॉग बनाना सही रहेगा है? या अंग्रेजी में ब्लॉग बनाना सही रहेगा? अगर हिंदी में ब्लॉग बनाते हैं तो क्या Hindi blog site पर Google से traffic आयेगा?
![]() |
| Hindi Blog |
अगर आप भी अपने नए ब्लॉग की शुरुआत करने से पहले इन doubts को क्लियर करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में हम इन्हीं topic के बारें में विस्तार से जानेंगे।
क्या हिंदी ब्लॉग कोई पढ़ना चाहता है?
सबसे पहले हमें मालूम होना चाहिए की Blog क्या है? Blog का मतलब क्या होता है?
दोस्तों, ब्लॉग का मतलब रोजाना update होने वाली एक ऐसी website होती है, जिसमें blog owner किसी particular topic पर अपने visitors के साथ information शेयर करता है।
दोस्तों आज भी भारत में English की तुलना में अपनी राष्ट्रभांषा हिन्दी को बोलने और समझने वाले लोग ज्यादा है।
अगर हम आंकड़ों की बात करें तो भारत की पूरी population में 57.09% लोग हिंदी भांषा बोलते हैं और मात्र 10.67% लोग ही अंग्रेजी का प्रयोग करते हैं।
![]() |
| [ Image Source: Wikipedia ] |
इन आंकड़ो को देखकर आप समझ ही गए होंगे की आज भी अपने यहाँ इंग्लिश से ज्यादा लोग हिन्दी को ही पसंद करते हैं।
चलिए अब जानते हैं की, क्या लोग इन्टरनेट या गूगल पर भी Hindi blogs को पढ़ना पसंद करते हैं? और क्या गूगल हिन्दी blogs को सपोर्ट करेगा।
क्या Google हिन्दी Blogs को Support करता है?
हाँ, गूगल अब हिन्दी को भी समझने लगा है इसका कारण इंडिया में गूगल को इस्तेमाल करने वाले लोगों में ज्यादातर लोग हिन्दी को पसंद करते हैं और उसी में सर्च भी करते हैं।
गूगल के मुताबिक इंडिया की इन्टरनेट जनसँख्या बहुत तेजी के साथ Growth कर रही है और हर पांच में से एक व्यक्ति हिंदी में इन्टरनेट को चलाना पसंद करता है।
हिंदी भारत की Official language के साथ ही साथ पुरे देश में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भांषा है।
इसलिए इंडियन bloggers हिन्दी वेबसाइट बनकर हिंदी content डाल रहे हैं और गूगल भी हिन्दी को और अच्छे समझने का प्रयास कर रहा है।
हिन्दी को सपोर्ट करने के लिए गूगल Hindi typing करने के लिए Google input tools जैसे टूल्स भी लांच किया है इसलिए Google Adsense भी Hindi को सपोर्ट करने लगा है।
चलिए अब जानते है की, क्या Hindi website या Blog पर Good traffic और earnings करना संभव है या नहीं।
क्या हिंदी ब्लॉग पर High traffic और earnings संभव है?
इंडिया में बहुत सारे हिन्दी ब्लॉगर हैं जिन्होंने हिन्दी ब्लॉग बनाये हैं और उनके ब्लॉग पर अच्छी traffic और earnings होती है।
उदाहरण के लिए Hindime.net, Achhikhabar.com, SupportMeIndia.com जो की हिन्दी भांषा के जानमाने और successful blogs हैं।
हिंदी ब्लोग्स की CPC थोड़ी low होती है, English Blogs की तुलना में इसलिए थोड़ी कम income होती है लेकिन फिर भी अच्छी ट्रैफिक होने की वजह से अच्छी कमाई किया जा सकता है।
Hindi Blogs के Advantages और Disadvantages.
Disadvantages:
- Hindi language होने के कारण Traffic सिर्फ India की targeted रहेगी और foreign country जैसे US की English traffic ब्लॉग पर नहीं आ पायेगी।
- US की Traffic की Adsense CPC high होती है अपने भारत की CPC की तुलना में।
Advantages:
- Hindi Blogs में उतना competition नहीं है, जितना English blogs में होता है क्योंकि internet पर English blog बहुत हैं।
- हिन्दी होने की वजह से आपका content आपके visitors अच्छे से समझ आएगा और वह आपके ब्लॉग वापस आना चाहेंगे जो की अच्छी बात है।
- CPC कम रहती है.
आखिरी शब्द,
अगर आप Blogging Hindi में शुरू करने जा रहें तो यह कोई गलत फैसला नहीं हैं. अब ब्लॉग हिन्दी में हो या फिर अंग्रेजी में आखिर दोनों का मकसद एक ही होता है,अपने visitors को new information से up to date रखना.
लेकिन फ़िलहाल तो गूगल हिन्दी को महत्त्व देने लगा है तो हम हिन्दी में ब्लॉग बनाकर high traffic पा सकते हैं और Adsense earning कर सकते हैं.
वैसे इंग्लिश ब्लॉग बनाने में भी कोई बुराई नहीं है, आप अपने visitors के लिए जिस भांषा में सुविधा महसूस करें उसी में बनाये.
दोस्तों अगर आपको यह 'हिन्दी ब्लॉग्गिंग करने के फायदे हैं - पूरी जानकारी' की पोस्ट helpful रही हो तो FB या अन्य सोशल साईट पर शेयर करें.
जय हिन्द, जय भारत :)
लेकिन फ़िलहाल तो गूगल हिन्दी को महत्त्व देने लगा है तो हम हिन्दी में ब्लॉग बनाकर high traffic पा सकते हैं और Adsense earning कर सकते हैं.
वैसे इंग्लिश ब्लॉग बनाने में भी कोई बुराई नहीं है, आप अपने visitors के लिए जिस भांषा में सुविधा महसूस करें उसी में बनाये.
दोस्तों अगर आपको यह 'हिन्दी ब्लॉग्गिंग करने के फायदे हैं - पूरी जानकारी' की पोस्ट helpful रही हो तो FB या अन्य सोशल साईट पर शेयर करें.
जय हिन्द, जय भारत :)



एक टिप्पणी भेजें