Google Tangi APP क्या है और Download कैसे करें?

Google Tangi APP क्या है और Download कैसे करें?

Google tangi app kya, Google tangi, Tangi app, Tangi. aria 120, video sharing app

Google Tangi App क्या है? कुछ सालों पहले TikTok नाम का एक Short video sharing app लांच हुआ था. और आज के समय हर कोई उसे जनता है और इस्तेमाल भी कर रहा है. लेकिन कुछ दिनों पहले ही Tech giant मानी जाने वाले हमारे Google बाबा ने भी अपनी खुद की एक Short video making app launch किया है. जिसका नाम Tangi रखा है.

इसे TikTok को बड़ी टक्कर देने वाला माना जा रहा है. क्योंकि इसके features काफी हद तक TikTok जैसे ही है. इसमें भी हमें 60-second video बनाकर upload करने का आप्शन दिया गया है. लेकिन मैं आपको बता दूँ की Google Tangi App पूरी तरह से अलग है इसमें tiktok के जैसे हर तरह की विडियो शेयर नहीं कर सकते है. यह Tangi को लोगो के बीच में Creativity को focus करने के उद्देश्य से बनाया गया है. इसमें आप Creative skils के साथ-साथ Do It Yourself (DIY) Video भी शेयर कर सकते हैं.

Google tangi app, tangi app, tangi interface home
Google द्वारा बनाया गया Tangi,  DIY short video जैसे Art, beauty, cooking और Creativity के लिए Great project. | Image source: Google Blog
इस आर्टिकल में हम Google Tangi App क्या है? और Tangi को क्यों बनाया है? जैसे सवालों को जानेंगे, तो चलिए आगे पढ़ते हैं.

गूगल तंगी क्या है? What is Google Tangi?

Tangi एक Experimental Social video sharing app है, जिसमे आप 60-second तक की do-it-yourself (DIY) video जैसी Creative और learning video बना सकते हैं. इस app को. गूगल की शाखा Aria 120 के द्वारा बनाया गया है, जो की Google की Experimental project का एक भाग है.

Google Tangi ने DIY videos के अन्दर कई सारे Category शामिल की हुई हैं,
  • Art
  • Craft
  • Cooking
  • Fashion
  • Beauty
  • Life style

Google Tangi किस-किस platform के लिए उपलब्ध है?

मैं आपको बता दूँ की यह अभी अपनी Developing stage में है. इसमें भी काफी काम और सुधार करना बाकी है. अभी फ़िलहाल यह Web और iOS के लिए ही available हैं. Android users के लिए यह कब आएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Google tangi का नाम कैसे रखा गया?

यह मैं इसलिए बता रहा हूँ क्योंकि Google के Official blog में Team Lead, Tangi के Coco Mao ने Google Tangi name से जुडी रोचक बात बताई है. वो कहते हैं,
The name is inspired by the words TeAch aNd GIve and "tangible"—things you can make. - Coco Mao (Team Lead, Tangi)

Google Tangi Download कैसे करें?

अपने Mobile या Laptop पर Google Tangi app को चलाना है तो इसका Weblink मैंने नीचे दिया है.

इसपर क्लिक करें - tangi.co

अगर आप iOS user है तो, iPhone में Google Tangi app Download करने के लिए उसका भी लिंक दिया है.

Download iOS Tangi app

Note: अभी Tangi में हर कोई Video upload नहीं कर सकता है. इसका 'Upload' feature सिर्फ कुछ users को ही दिया गया है. अगर आप भी एक Creator है और इससे जुड़ना चाहते हैं तो आपको इसके लिए apply करना होगा जिसके के लिए कोई Charge नहीं है. यह पूरी तरह से मुफ्त है और ad-free भी है.

अगर आप इसमें As a creator अप्लाई करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपकी मदद करेगी - Google Tangi join कैसे करें?


Conclusion

यह इस ब्लॉग की मेरी तीसरी पोस्ट है और मुझे उम्मीद है यह Google Tangi क्या है ( What is Google tangi app in Hindi ) पोस्ट पसंद आई होगी. मैं यही कोशिश कर रहा हु की अपने Visitors को निराश होकर बिना कोई जानकारी लिए न जाने दूँ. इसमें मैंने Google tangi को कैसे Download करें? के बारे से लेकर tangi का नाम कैसे रखा गया के बारे में भी बताया हुआ है.

अगर आपके मन में अभी भी कोई डाउट रह जाता है तो नीचे कमेंट करें मैं आपके लिए हमेसा उपलब्ध हु.

यदि आपको यह Tangi app क्या है? पोस्ट हेल्पफुल लगी हो तो share जरुर करें.

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं