Ayushman Bharat Yojana में अपना नाम कैसे चेक करें? | PMJAY

Ayushman Bharat Yojana में अपना नाम कैसे चेक करें? | PMJAY

Ayushman Bharat में अपना नाम कैसे चेक करें?: नमस्कार दोस्तों, आयुष्मान भारत योजना के लांच हुए लगभग .... से ज्यादा हो गए हैं और आपने भी अपने आस-पास के लोगो इस  या  बारे में जरुर सुना होगा. बहुत से लोग आयुष्मान योजना का लाभ भी उठा पा रहे हैं.

इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) भी कहते हैं इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती मरीज का मुफ्त में इलाज होगा.

Ayushman bharat eligibility check, Ayushman bharat, pmjay, pradhan mantri jan arogya yojana, ayushman bharat yojana me apna naam kaise check karen, ayushman card, ayushaman bharat 2020 list.


लेकिन यह स्कीम सभी के लिए नहीं हैं. सरकार ने 2011 में आर्थिक सर्वेक्षण कराया था, उसी के आधार पर एक Ayushman Bharat Yojana List तैयार की गई है और इस सूची में सामिल लोग ही इसके लाभार्थी होंगे.

इसलिए यह भी जानना जरुरी हो जाता है की, क्या Ayushman Bharat Yojana list 2020 में आपका नाम और आपके परिवार के सदस्यों का नाम है या नहीं क्योंकि नाम होने पर ही इसके लाभार्थी बन पाएंगे.

अगर नहीं भी है तो परेसान मत होना बाकी बचे परिवारों को भी सरकार इस सूची में सामिल करने वाली है.

सबसे अच्छी बात यह की अब आप Online घर बैठे ही अपने Mobile से पता लगा सकते हैं की आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम है या नहीं.

तो दोस्तों, इस पोस्ट में हम Ayushman bharat eligibility कैसे चेक करें? और आयुष्मान भारत योजना क्या है? के बारें में जानेंगे.


Ayushman Bharat योजना क्या है? What is PMJAY?

आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM JAY) या National Health Protection Scheme भारत सरकार की स्वास्थ्य योजना है, जिसका मकसद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वाथ्य बीमा मुहैया करना है.

इस योजना के तहत 10 करोड़ BPL Card धारक (लगभग 50 करोड़) लोगो को 5 लाख तक का कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस मुहैया कराना है.

इस योजना को Ministry of Health and Family Welfare के अंतर्गत 25 सितम्बर 2018 को लांच किया गया था.

अब आप ABY के बारे में अच्छे से जान गए होंगे, चलिए अब सूची में नाम कैसे चेक करें के बारे में जानते हैं.


Ayushman Bharat Yojana list 2020 में नाम कैसे चेक करें?

Ayushman bharat eligibility में अपना नाम देखने या चेक करने के मुख्य 3 तरीके हैं. इसमें भी अगर आप Ayushman Bharat Yojana eligibility को Online check करते हैं तो वह अलग-अलग 5 तरीकों से देखने का option देता है.

इस प्रकार हम कुल मिलाकर 7 methods से Ayushman Bharat Card के लिए आपना नाम देख सकते हैं. इन तरीकों को अच्छे से समझने के लिए नीचे देखें.


Ayushman Bharat Yojana Scheme में eligibility check करने के तरीके.

  1. Help Line Number की हेल्प से.
  2. Hospital में तैनात 'आयुष्मान मित्र' की हेल्प से.
  3. Online: आयुष्मान भारत की Official website से.
Ayushman bharat eligibility check, Ayushman bharat, pmjay, pradhan mantri jan arogya yojana, ayushman bharat yojana me apna naam kaise check karen, ayushman card, ayushaman bharat 2020 list. ayushman bharat am i elgibile option

1. Ayushman Bharat Helpline Number

आयुष्मान भारत योजना से संबधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए भारत सरकार ने निशुल्क टोल-फ्री आयुष्मान कस्टमर केयर नंबर: 14555 और 1800-111-565 नंबर डायल सभी प्रमुख भाषाओं में जानकारी ले सकते हैं. योजना के लाभार्थी का  नाम भी  इस नंबर से कन्फर्म कर सकते हैं.


PMJAY की Website से अपना नाम जांचे.

आयुष्मान भारत व प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की वेबसाइट pmjay.gov.in खोलिए इसके बाद आपको उसके मेनू बार में 'Am I Eligible' लिखा होगा उस पर करेंगे तो वह आपको लिस्ट चेक करने के वेबपेज पर पहुंचा देगा, इसके लिए यहाँ नीचे भी क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते हैं.




इसके बाद जो पेज खुलता है उस पर सबसे पहले आपको लॉग इन करना होगा उसके लिए 'Enter Mobile Number' में अपना नंबर भर दीजिये और उसके नीचे आपको एक Captcha image  दिख रही होगी जिसमे कुछ नंबर लिखे होंगे उसे 'Enter Captcha from Image' वाले खाने में भर के 'Generate OTP' पर क्लिक कर दीजिये.

pmjay log in portal, Ayushman bharat eligibility check, Ayushman bharat, pmjay, pradhan mantri jan arogya yojana, ayushman bharat yojana me apna naam kaise check karen, ayushman card, ayushaman bharat 2020 list.


अब आपको डाले गए नंबर पर 6 अंको का एक OTP Code आएगा वह कोड डालकर 'By clicking submit, you agree to our Terms & Data' पर टिक करके लॉग इन कर लीजिये.

pmjay log in portal, Ayushman bharat eligibility check, Ayushman bharat, pmjay, pradhan mantri jan arogya yojana, ayushman bharat yojana me apna naam kaise check karen, ayushman card, ayushaman bharat 2020 list.


लॉग इन होने के बाद आप राज्य चुनने के लिए कहा जायेगा, वही राज्य चुने जहाँ के आप मूल निवासी हैं. राज्य सलेक्ट करने के बाद वह आपको पांच तरीकों से नाम जांचने के आप्शन देगा.


2. Search by Name | नाम और अन्य व्यक्तिगत जानकारी से आयुष्मान भारत में अपना नाम देखें.

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की वेबसाइट में लॉग इन और राज्य चुनने के बाद नाम देखने के लिए 'Salect Category' के बॉक्स में मौजूद 4 आप्शन में पहला आप्शन search by name का दिया हुआ है उसे सलेक्ट कर जिए.

जैसे ही आप नाम द्वारा सर्च को चुनेंगे उसके नीचे कुछ और खाली खाने जाते हैं जिसमें आपको नीचे दी हुई निम्नलिखित जानकारी भरनी है.

  • Name: अपना नाम
  • Father's name: आपके पिता का नाम
  • Mother's name: आपकी माता का नाम
  • Spouse's name: आपकी पत्नी या पति का नाम
  • M/F/T (Gender): लिंग (पुरुष/महिला/ट्रांसजेंडर)
  • Age: आपकी उम्र
  • Rural or Urban: ग्रामीण व शहरी
  • District: आपके जिला का नाम
  • Village/Town: आपके गाँव या कस्बे का नाम
  • Pin code: पिन कोड नंबर

eligibility search by name, Ayushman bharat eligibility check, Ayushman bharat, pmjay, pradhan mantri jan arogya yojana, ayushman bharat yojana me apna naam kaise check karen, ayushman card, ayushaman bharat 2020 list.


इन सभी जानकारियों को भरने के बाद नीचे लाल रंग के बटन (खोंजे/Search) पर क्लिक करते ही Search result में लाभार्थी का नाम दिखाने लगेगा.

अगर लिस्ट में आपका नाम मौजूद है तो, आपका नाम, उम्र, लिंग और HHD Number दिखा देगा और उसके बगल में Detail का छोटा सा बटन है जिसमे और जानकारी भी दिखा देता है.

 Ayushman bharat eligibility check, Ayushman bharat, pmjay, pradhan mantri jan arogya yojana, ayushman bharat yojana me apna naam kaise check karen, ayushman card, ayushaman bharat 2020 list.


आपका नाम इस योजना में शामिल नहीं है तो Search result वाले बॉक्स में No result found लिखकर आ जायेगा. अगर आपको लगता है की आपका नाम होना चाहिए था तो नीचे बताये गए और विकल्पों को try करके देख लीजिये.


3. Search by Ration Card | राशन कार्ड नंबर से आयुष्मान भारत में अपना नाम देखें.

जैसा की मैं ऊपर बता चुका हु की ऑनलाइन नाम चेक करने के 5 तरीके हैं जो की नाम और कुछ व्यक्तिगत जानकारी डालकर सर्च करने का था. दूसरा HHD नम्बर है जिसके बारे में हम नीचे बात करेंगे.

naam check kare, search by rationcard number, Ayushman bharat eligibility check, Ayushman bharat, pmjay, pradhan mantri jan arogya yojana, ayushman bharat yojana me apna naam kaise check karen, ayushman card, ayushaman bharat 2020 list.


इसलिए Category से Search by Ration card आप्शन को चुने फिर एक खाली बॉक्स आ जायेगा उसमे अपना राशन कार्ड नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. अगर आपका नाम लिस्ट में होगा तो सर्च बॉक्स में आपका नाम और उससे जुडी डिटेल सामने आ जाएगी.


4. Mobile Number से आयुष्मान भारत में अपना नाम चेक करें.

इसमें भी वही राशन कार्ड वाली ही प्रकिया है. सबसे पहले Search by Mobile number को चुने और अपना मोबाइल नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करके सर्च करें.

naam check kare, search by mobile number, Ayushman bharat eligibility check, Ayushman bharat, pmjay, pradhan mantri jan arogya yojana, ayushman bharat yojana me apna naam kaise check karen, ayushman card, ayushaman bharat 2020 list.


 अगर नाम होगा तो दिख जायेगा नहीं तो Not found आ जायेगा.


5. Search by HHD Number and MMJAA ID की मदद से जांचे.

इसके बाद का विकल्प HHD Number और MMJAA id से सर्च करने का है, लेकिन अभी आपको HHD Number नहीं मालूम होगा क्योंकि यह नंबर जिनका आयुष्मान भारत कार्ड बन गया है उसका नंबर है.


6. Ayushman Mitra से पता करें.


ऊपर बताये गए तरीकों से आपको लिस्ट में अपना नाम खोजने में दिक्कत हो रही हो तो आप इस तरीके को अपना सकते हैं. अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाइए वह पर आयुष्मान मित्र/जन आरोग्य मित्र तैनात है उनसे मिलें. 

उन्हें इससे सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए परिवार का पहचान पत्र, राशन कार्ड इत्यादी डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी इसलिए यह कागजात भी लेकर जाएँ.


Conclusion


उम्मीद करता हूँ, आपका यह पोस्ट पसंद आई होगी इस पोस्ट में हमने आयुष्मान भारत योजना की लाभार्थी लिस्ट में आपना नाम कैसे चेक करें के बारे में जाना.

अगर आपको 'Ayushman Bharat में अपना नाम कैसे चेक करें? | PMJAY' के आर्टिकल से मदद मिली हो तो इसे share जरुर करें. 

जय हिंदी, जय भारत...

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं