आसंजक बल क्या है - What is Adhesive Force in Hindi

ऐसी बहुत सी घटनाएँ है जिन्हें हम रोजमर्रा के जीवन में देखते और महसूस करते हैं. हालाँकि यह घटनाय बहुत छोटी और बड़ी भी हो सकती है लेकिन हम इन पर ध्यान केन्द्रित नही कर पाते हैं, पर यह पृत्वी पर हमारे जीवन के संतुलन को बनाये रखते हैं. इन्हीं घटनाओं में से एक आसंजक बल (Adhesive Force) और ससंजक बल (Cohesion Force) भी हैं. 

आज की इस पोस्ट में हम आसंजक बल क्या है? और इसके उदाहरण के साथ अच्छे से सीखेंगे.

आसंजक बल क्या? What is Adhesive Force?

दो अलग-अलग प्रकार के अणुओं के बीच में लगने वाले आकर्षक बल को "आसंजक बल" कहा जाता है.

अच्छे से समझने के लिए जैसे पानी किसी वस्तु या बर्तन में चिपक जाता है तब पानी के अणुओं और बर्तन के अणुओं के बीच में "आसंजक बल" लग रहा होता है क्योंकि पानी और बर्तन दोनों अलग पदार्थ होते हैं.

आसंजक बल के उदाहरण - Adhesive Force Example

  1. किसी वास्तु या बर्तन आदि का पानी से भीग जाना.
  2. ब्लैकबोर्ड में खड़िया (चौक) का चिपक जाना भी आसंजक बल की वजह से होता है.

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं